Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य संजय गोप ने किया सरेंडर

गुमला: उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य संजय गोप उर्फ संजय टाइगर ने 9 जनवरी को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने के बाद रविवार को गुमला थाना परिसर में पुलिस ने उग्रवादी संजय गोप को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादी संजय गोप पर गुमला और सिमडेगा जिले के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं

दरअसल, उग्रवादी संजय गोप के ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज होने के कारण गुमला पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक छापेमारी दल गठित कर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उग्रवादी संजय ने आत्मसमर्पण कर दिया.गुमला थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आत्मसमर्पण करने वाले संजय गोप को मीडिया के सामने प्रस्तुत करने के बाद गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि संजय गोप उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य था जिस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले अगस्त महीने में ही अपने साथियों के साथ मिलकर उग्रवादी संजय गोप ने एक व्यक्ति की हत्या की थी, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी।

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post