Breaking
Sun. May 25th, 2025

बेनाशोल में हुआ शहीद दिलीप बेसरा मार्केट कंपलेक्स का उद्घाटन 

घाटशिला:-मुसाबनी प्रखंड के बेनासोल गांव में रविवार को वीर शहीद दिलीप बेसरा मार्केट कंपलेक्स का उद्घाटन शहीद दिलीप बेसरा के माता फुलमनी बेसरा एवं पिता सिंहराय बेसरा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो पार्टी के जिला संगठन सचिव जगदीश भकत ने कहा कि गौरवपूर्ण दिन है कि शहीद के नाम पर मार्केट कंपलेक्स का उद्घाटन उनके परिवारों के सदस्यों के कर कमलों द्वारा किया गया। शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और क्षेत्र के शहीद के नाम पर कार्यक्रम किया जाना एक गौरवपूर्ण इतिहास है। मौके पर पर गौरंगो महाली, काजल डॉन, विकास मजमुदार ,सुकलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम ,नारायण बेसरा ,फारुख सिद्दीकी समेत परिवार के सदस्य एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post