मृतक के साथियों ने कहा- काम करने के दौरान मजदूर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा
मानगो:- मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 6 में काम करने के दौरान रविवार को एक मजदूर संतोष कुमार वर्मा (44) गिट्टी मिक्सर मशीन में गिर गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए उसे लेकर TMH पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, साथी मजदूरों का कहना है कि काम करने के दौरान उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह गिट्टी मिक्सर मशीन में जा गिरा। जानकारी हो कि संतोष कुमार वर्मा न्यू उलीडीह का रहने वाला था। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन TMH पहुंचे। जानकारी के अनुसार मजदूर को अस्पताल पहुंचाने वाले लोग परिजनों को देख वहां से भाग रहे थे। परिजनों ने मुआवजे की मांग पर लोगों को घेर लिया।
परिजनों ने मुआवजे के नाम पर मृतक की बेटी का एक लाख रुपए फिक्स करने और अंतिम संस्कार में आर्थिक सहायता करने की मांग कर रहे थे। शव को TMH के शीत गृह में रख दिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमाॅर्टम होगा।
कमलेश सिंह