घाटशिला:-जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के चाकुलिया गांव के समीप शनिवार की लगभग 3 बजे तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आने से चाकुलिया गांव निवासी सूनाराम किस्कू नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाईवा संख्या जे एच 05 ए वाई 4465 की रफ्तार काफी तेज थी । जिसने सड़क पार कर रहे चाकुलिया गांव निवासी सूनाराम किस्कू को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने सड़क जाम करके पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी।
क्या कहते ग्राम प्रधान सुभाष
चाकुलिया गांव के ग्राम प्रधान सुभाष टुडू का कहना है मृतक के घरवालों को 15 लाख रुपए मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग हाईवा मालिक को देना होगा उनहू ने बताया कि मृतक सुनाराम किस्कू के परिवार में पत्नी एवम् तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। घटनास्थल पर पुलिस एवं बीडीओ पहुंच कर मामले को शांत कराने एवं परिजनों को मुआवजा दिलाने के प्रयास में जुटे हैं ।
घाटशिला कमलेश सिंह