Breaking
Wed. Dec 4th, 2024

आंदोलनकारी मंच की हुई बैठक 

घाटशिला:-

झारखंड आंदोलनकारी मंच की बैठक शनिवार को फुलडूंगरी स्थित विश्रामगार में अनुमंडल अध्यक्ष जगदीश भकत की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जगदीश भकत ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 275 आंदोलनकारियों को पेंशन प्राप्त हो रहा है । जिसमें से 258 को प्रतिमाह 3000 और 17 को 5000 प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है । अभी भी लगभग 200 की संख्या में सूचीबद्ध है जिसे पेंशन प्राप्त होना है । बैठक के माध्यम से मांग किया गया अभिलंब राज्य सरकार आयोग का गठन कर छुटे हुए आंदोलनकारियों का नाम दर्ज करें साथ ही जिसे प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है प्रमाण पत्र में व्यक्त करें वर्तमान समय पेंशन मिल रहे आंदोलनकारियों का भौतिक सत्यापन के लिए प्रत्येक प्रखंड में राज्य सरकार की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है । सभी आंदोलनकारियों से आग्रह है आपने अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी के साथ संबंधित अधिकारियों से प्रखंड कार्यालय में संपर्क करें । साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किअनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी आंदोलनकारियों का एक मिलन समारोह घाटशिला में कराया जाएगा। मौके पर सुरेश महतो किशोरी मोहन महतो तिलक महतो गुरुचरण कर्मकार राहुल महतो काजोल डॉन उपस्थित थे

 

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post