रांची में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2021 तक चले राज्य “स्तरीय कोचेज” सेमिनार में “गिरिडीह वुशु संघ” के सचिव “आकाश कुमार स्वर्णकार” एवं सह-सचिव “रोहित कुमार राय” ने सफलता पूर्वक सेमिनार को पूरा किया और प्रमाणपत्र प्राप्त कर राज्यस्तरी कोच बने ।
उनके इस उपलब्धि के लिए गिरिडीह वुशु संघ के संरक्षक मुकेश कुमार जालान,अनिल मिश्रा, अध्यक्ष संदीप डंगेच, उपाध्यक्ष संतोष खत्री,साधन पटनायक, अमित स्वर्णकार एवं कोसाध्यक्ष श्रीमती अनिता ओझा ने संजुक्त रूप से उन्हें बहुत बहुत सुभकामना और बधाई दी और ऐसा विस्वाश दिलाया कि अब ये लोग गिरीडिह में वुशू खेल के विकाश में अपनी अहम भूमिका निभाये गे और गिरिडीह में “वुशू” को एक अन्य मुकाम पर ले जाएगे।
ये जानकारी गिरिडीह वुशु संघ के उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने दी।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट