गिरिडीह। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से गुरुवार को भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा रेडक्राॅस भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 17thवीं बटालियन के कमांडेंट बीबी जखमोला, सिविल सर्जन डाॅ एस सन्याल, रेडक्राॅस गिरिडीह इकाई के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डाॅ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, संजय भुदोलिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रेडक्राॅस के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि रक्त की कमी को दूर करने में अहम योगदान दे रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया कराना काफी सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं सीआरपीएफ कमांडेंट बीबी जखमोला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। रेडक्राॅस के द्वारा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाना काफी सराहनीय है। कहा कि इस पुनित कार्य में सीआरपीएफ के जवान भी हमेशा तत्परता के साथ भाग लेंगे। सीएस डाॅ एस सन्याल ने कहा कि कोरोना काल में भी रेडक्राॅस के द्वारा सराहनीय कार्य किया किया गया है। रेडक्राॅस के पदाधिकारी व कर्मी हमेशा स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य स्थापित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते है। कहा कि वे इनके सहयोग के हमेशा तत्पर है।
कार्यक्रम के दौरान सचिव राकेश मोदी ने रेडक्राॅस की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि सामाजिक स्तर पर कई कार्य कर रही है। कहा कि खासकर जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया कराना सबसे पहली प्राथमिकता है। जो गिरिडीह के विभिन्न के संस्थानों के सहयोग से ही संभव है। इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले सभी संस्थानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्ही के बदौलत ही कोरोना काल में भी मरीजों को रक्त मुहैया कराया जा सका है। वहीं कार्यक्रम का संचालन करत हुए रेडक्राॅस के रिंकेश कुमार ने कहा कि मरीजों को अपना रक्त देकर जीवन दान देने वाले कोई आम लोग नही होते है, बल्कि वे भी एक योद्धा है। इन योद्धाओं के सहयोग से ही ब्लड बैंक का सही मायने में संचालन हो रहा है। मौके पर रेडकाॅस के प्रभारी डाॅ अबु आसीफ, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद अग्रवाल, परमजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत सिंह, सुनील मोदी, मो. मुस्तकीम, सुजीत कपिसवे, चंदन केडिया, निकिता गुप्ता, संदीप विमल, मनिष गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट