घाटशिला:-
घाटशिला प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयाें के शिक्षकाें द्वारा अपने स्कूल के पाेषक क्षेत्राें में घूम कर स्कूल के पासआउट बच्चाें के शिशु पंजी अद्यतन डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। डाटा बेस तैयार करने के लिए कालापाथर स्थित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक सपन कुमार महताे और खेलाराम हांसदा द्वारा स्कूल के पाेषक क्षेत्राें में शिशु पंजी अद्यतन रिपाेर्ट तैयार करने के लिए घर-घर पहुंच सर्वे कार्य करने में लगे हुए हैं ।
क्या कहते हैं सहायक शिक्षक सपन कुमार महतो
कालापाथर स्कूल के समीप डाटा बेस तैयार करने वाले सहायक शिक्षक सपन कुमार महताे ने बताया कि विभाग द्वारा 15 जनवरी तक स्कूल से आठवीं पास करने वाले बच्चाें के शिशु पंजी अद्यतन रिपाेर्ट मांगी गई है। इसके तहत यह जानकारी प्राप्त की जानी है कि स्कूल से पासआउट और स्कूल छाेड़ने वाले बच्चे वर्तमान में किसी स्कूल या अन्य संस्थान से शिक्षा अर्जित करने के लिए जुड़े है या उनके द्वारा पढाई छाेड़ दी गई है। उन्होंने ने यह भी बताया कि अब तक किए गए सर्वे के आधार पर स्कूल के आठवीं पास करने वाले कालापथर निवासी दिनेश मानकी, कालापाथर के जागू टुडू, शांति टुडू, खरसती के अमित मुंडा ने पढाई छाेड़ दी है। इनमें कालापाथर की शांति टुडू ने शादी कर ली है, जबकि अन्य तीन छात्र परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण राेजगार के लिए मजदूरी करने में जुट गए हैं। इसके कारण अब वे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं।
घाटशिला कमलेश सिंह