Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पत्रकारहित के लिए विधानसभा सत्र में मांग करूंगा-डाॅ.इरफान अंसारी

आज एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जामताड़ा विधायक सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ.इरफान अंसारी को एक मांग पत्र सौंपा गया.मांग पत्र में पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून, स्वास्थ्य बीमा योजना,एक्रिडेशन,आवास समेत कई मांगों को रखा गया है.इरफान अंसारी ने कहा कि जब मैं विपक्ष में था तब भी मैंने पत्रकारहित के लिए विधानसभा सत्र में आवाज बुलंद की थी और इस बार भी मैं भले ही सरकार में हूं लेकिन पत्रकारों के हित के लिए सत्र में आवाज जरूर उठाऊंगा.उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण अंग है और उनको मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए.उन्होंने कहा कि पत्रकार जोखिम भरा काम करते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है इसलिए सरकार को सुरक्षा कानून के लिए नियम बनाने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि इस बार पत्रकार सुरक्षा कानून को अमलीजामा पहनाने का काम हेमंत सरकार में जरूर किया जाएगा.इस अवसर पर एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,प्रदेश सचिव आशुतोष चौधरी,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल सचिव मिथिलेश तिवारी,सरायकेला ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,महासचिव सुमन मोदक, उपाध्यक्ष उमाकांत कर सहित संथाल परगना के कई पत्रकार साथी मौजूद रहे.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=X5HHCMiHeLk[/embedyt]

एसोसिएशन ने प्रतीक चिन्ह देकर विधायक को किया सम्मानित

जामताडा़ःइरफान अंसारी को एसोसिएशन की ओर से पिछली सरकार में विस सत्र के दौरान पत्रकारहित की मांगों को रखने के लिए सम्मानित किया गया. एसोसिएशन की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.बताते चलें कि जब भाजपा की सरकार थी तब विधानसभा में इरफान अंसारी ने पत्रकारों को बीमा,आवास समेत अन्य सुविधाओं को लेकर जोरदार तरीके से मांग रखी थी.

पत्रकारों को जोखिम भरा कार्य करने के कारण अगर असुरक्षा महसूस होती है तो सरकार सुरक्षा की गारंटी दे पत्रकारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना रही है-इरफान अंसारी

Related Post