घाटशिला:-झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का 94 वे जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंत्री यदुनाथ बास्के को पुष्पगुच्छ देकर स्वास्थ्य जीवन एवं लंबी उम्र की कामना की । इस मौके पर झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भकत ने कहा पूर्व मंत्री श्री बास्के घाटशिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 1969 से 1972 तक विधायक रहे एवं 1971 में तत्कालीन बिहार राज्य सरकार के मंत्री भी थे । जानकारी हो कि मंत्री श्री बास्के का जन्म मुसाबनी प्रखंड के रंगा माटी गांव में आज ही के दिन 1928 में उनका जन्म हुआ था । जो एक मिलनसार मृदुभाषी कर्मठ ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते हैं । झारखंड अलग राज्य के दौरान कई बार जेल की यात्रा भी कर चुके हैं। साथ ही देश के आजादी की लड़ाई में भी बास्के जेल गए थे । मौके पर रमेश बेसरा, अजय बास्के, सीपू शर्मा, विक्की बेसरा समेत झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घाटशिला कमलेश सिंह