लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के तुबेद ग्राम में प्रस्तावित कोलियरी क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन कर बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बुधवार दोपहर में छापामारी किया है। छापामारी में लातेहार पुलिस निरीक्षक जानू कुमार समेत पुलिस बल शामिल थी। उत्खनन स्थल पर पहुंचते ही मोटरसाइकिल से कोयला परिवहन करने वालों पर टीम की नजर पड़ी, उन्हें रोका गया और कागजात की मांग की गयी, जब वे कागजात प्रस्तुत नहीं किए तो उनसे पूछताछ की गयी। तीन आरोपियों में धरमू उरांव, संतोष लोहरा एवं उमेश लोहरा उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं, उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे तूबेद नदी के आसपास कोयला कोड़कर साइकिल और मोटरसाइकिल से आसपास में बिक्री करते हैं।डीएमओ कुमार ने तीनों आरोपियों को कोयले से लदी मोटरसाइकिलों समेत पकड़ कर लातेहार पुलिस को सौंप दिया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है और आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट