चंदवा। लाधुप पंचायत के ग्राम आरा की टोला करूंजवा और उबका का सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान और अजीज अंसारी ने रविवार को दौरा किया, कहा कि करूंजवा टोले में करीब चालीस घरों की दो सौ संख्या वाले इस टोले में आदिवासी दलित परिवार निवास करते हैं, इस टोले में एक भी चापानल और कुआं नहीं है, इस टोला के लोग खेत में बनी डाड़ी के दूषित पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं, बरसात के समय बारिश और खेतों का पानी डाड़ी में प्रवेश कर जाता है, जिससे इसका पानी गंदा और दूषित हो जाता है, इसी दूषित जल का सेवन करने को यहां के लोग विवश हैं, दूषित पानी भी दूर से ढोकर लाना पड़ता है, इससे महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है, वार्ड सदस्य कृष्णा गंझु और ग्रामीण फूलचंद गंझु, उमेश मुंडा, प्रमोद गंझु, कुलदीप गंझु, बुधन गंझु, बराईन मुंडा, पूरन मुंडा, बिलेन्द्र मुंडा ने बताया कि इस टोले में सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए महिलाओं को हो रही है, महिलाएं डाड़ी से दूषित पानी का सेवन कर बिमार हो जाते हैं, टोले से दूर खेत और झाड़ी में चुआंड़ी रहने के कारण शाम को महिलाएं डाड़ी से पानी लाने नहीं जा पाती हैं, इससे पानी के बिना कभी कभी जैसे तैसे गुजारा करना पड़ रहा है, उबका के उमेश तुरी, पांड़ू मुंडा, देवंती देवी, रमेश तुरी, पूनम देवी, रामजीत मुंडा, तेतरा मुंडा व अन्य ने कहा कि यहां बीस घरों की आबादी वाले इस टोले में एससी एसटी परिवार निवास करते हैं, यहां नदी के सामने एक चुआंड़ी बनाकर दूषित पानी पीने को मजबुर हैं, यहां न चापानल है और न ही कुआं इससे पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है,
अयुब खान ने कहा कि करूजवा, जावाखाड़, उबका, बेलटांड़ मे पानी समस्या से उपायुक्त और बीडीओ को अवगत करा दिया गया है, करूंजवा और उबका में चापानल जलमीनार लगाकर पानी समस्या दूर करने की मांग उपायुक्त अबु इमरान और बीडीओ गनेश रजक से की गई है।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट