Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जिला साहू समाज के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक

गिरिडीह जिला तेली साहू सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक साहू समाज भवन कुट्टी बाजार गिरिडीह में जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू (अधिवक्ता) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया।बैठक में पूरे जिले के21 प्रखंड और नगर इकाई के सैकड़ों का कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू ने कहा कि हमारा समाज संगठित रूप से आगे बढ़ रहा है तथा सामाजिक कार्यों एवं मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संरक्षक ब्रजनंदन प्रसाद ने कहा कि हमारा साहू समाज संगठित होकर पूरे जिले में विकास का काम कर रहा है। जिला महासचिव धर्म प्रकाश के द्वारा सबसे पहले विगत समय में समाज के कालकलवित लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा पिछले बैठक से अब तक का प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में संरक्षक सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री उमा चरण प्रसाद साहू ने कहा कि गिरिडीह साहू समाज नित्य प्रतिदिन मजबूत हो रहा है तथा विकास पथ पर अग्रसर है बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया खुशबू कुमारी ने कहीं की समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिले ताकि हमारा समाज पूरी तरह विकास कर पाए।

बैठक को संरक्षक श्री द्वारिका प्रसाद साहू और गौरी शंकर साहू, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर साहा ,संजय कुमार साहू और हर गौरी साहू संयुक्त सचिव प्रो0 मुकेश कुमार साहा संगठन सचिव बुधन साव सह सचिव सदानंद साव और प्रवीण साहू नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा, मिर्जागंज नगर सचिव संतोष कुमार साहू बिरनी प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर साव, जमुआ अध्यक्ष अशोक कुमार साव,गांडेयप्रखंड अध्यक्ष छेदी प्रसाद साहू युवा अध्यक्ष मनोज साहू युवा शक्ति सुमित रंजन आदि ने संबोधित किया।

बैठक में सुखदेव प्रसाद साहू, सीताराम साहू, चंदन कुमार गुप्ता, लालमणि साहू ,बबलू कुमार साहू, मीरा कुमारी ,विभा प्रकाश ,सुनीता देवी ,प्रोफेसर इंदु कुमारी ,विनीता देवी, मानिक चंद गुप्ता, रामप्रसाद साव, शंकर साव, मनोहर साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post