Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

Dumka:टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की मांग

दुमका प्रियव्रत झा

लोकप्रिय धार्मिक स्थल बासुकिनाथ के आसपास तमाम धार्मिक स्थलों को टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए उपायुक्त से मांग की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने कहा कि 2001 ईस्वी में बासुकीनाथ के निकटतम सभी महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता की सूची घोषित की गई थी। लेकिन समय बीतने के साथ इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पहली बार जरमुंडी विधानसभा से विधायक बनने के बाद राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने भी जरमुंडी प्रखंड के तमाम धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास को लेकर टूरिस्ट सर्किट बनाए जाने का ऐलान किया था। लेकिन मंत्री पद पर काबिज होने के बाद भी यह योजना धरी की धरी रह गई है। इस महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दे पर एक बार फिर जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल ने पत्र लिखकर उपायुक्त का ध्यान आकर्षित किया है। बकौल जिप सदस्य पर्यटन की अपार संभावना वाले इस क्षेत्र में सर्वप्रथम बासुकीनाथ कांवरिया पथ धर्मशाला एवं पर्यटक सूचना केंद्र बनाए जाने की सख्त आवश्यकता है। साथ ही नीमा नाथ मंदिर के चहारदीवारी सहित विश्राम गृह का निर्माण व हंडवा स्टेट की राजधानी लगवा रोपवे एवं टूरिस्ट कंपलेक्स का निर्माण किया जाना नितांत जरूरी है। इसके अलावा मांगों की फेहरिस्त में चंचला स्थान पहुंच पथ चारदीवारी एवं विश्राम गृह सुख जोरा नाग मंदिर मे श्रद्धालुओं के लिए विश्राम घर जम धारा मंदिर में चहारदीवारी के साथ विश्राम गृह व पातालगंगा मंदिर में विश्रामालय के निर्माण को लेकर सरकार से अविलंब पहल किए जाने की अपील की गई है।

Related Post