रामगढ़/रजरप्पा: पुलिस का नाम सुनते ही आम धारणा क्रूरता चेहरा बनने लगती है। लेकिन आखिर यह भी इंसान हैं। इनके दिल में भी मानवता बसती है।
यही कारण है कि आज जब रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी तो बुजुर्ग लोग अपने आप को असहाय व बेबस समझने लगे। मगर रामगढ़ ज़िला पुलिस ने अपने मानवता का परिचय देते हुये इन्हें ना सिर्फ भीड़ से अलग मन्दिर तक पहुँचाया। बल्कि माँ भगवती के दर्शन कराकर इनके परिजनों को सौंपा।
पुलिस की इस कार्यशैली को बुजुर्गों ने भी सराहना की, और आशीर्वाद भी दिया। इस नेक कार्य में खुद रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय, गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता,रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ,ललन सिंह, सुजीत कुमार, अजीत कुमार शामिल थे।
रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रजरप्पा(रामगढ़)