सीतामढ़ी:-शिवहर
बिहार में एक और शुगर मिल पर ताला लटक गया है। मिल के बंद होने से गन्ना किसान परेशान हैं। उनकी 100 करोड़ के गन्ना की फसल खेतों में खड़ी-खड़ी बर्बाद हो रही है।वैसे भी इस शुगर मिल पर 80 करोड़ रुपए गन्ना किसानों का बकाया है। इस हालात में किसानों के सामने भूखों मरने की नौबत खड़ी हो गई है। किसानों को अब सरकार से ही आस है.
रीगा चीनी मिल बंद होने से गन्ने की फसल खेतों में बर्बाद हो रही है। जिले के गन्ना किसानों ने तकरीबन 100 करोड़ का गन्ना लगाया था। इन किसानों को सहुलियत ये थी कि रीगा शुगर मिल पर ही उनके सारे गन्ने उचित रेट पर ले लिए जाते थे। इससे उनकी कमाई भी अच्छी होती थी। लेकिन अब मिल पर ताला लटक चुका है। इस वजह से किसानों में मायूसी है।
बबलू खान की रिपोर्ट