चंदवा प्रखंड के अंतर्गत जमीरा पंचायत के विभिन्न गावों में जंगली हाथियों का प्रकोप जारी है। जंगली हाथियों ने विभिन्न किसानों के फसलों को बुरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं। जंगली हाथियों ने रक्सी गांव के किसान जगदेव उरांव खेतों में लगे फूलगोभी एवं मटर की खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, वही दूसरी तरफ महुआमिलन गांव के जागेश्वर उरांव के घर को पूरी तरह से तोड़ दिया है। जंगली हाथियों से हुए नुकसान को देखने के लिए झामुमो युवा नेता शुभम कुमार गिरी जमीरा पंचायत के विभिन्न गांव में हुए नुकसान का मुआवना किया। इस मौके श्री शुभम कुमार गिरी ने वन पदाधिकारियों से बात करके जल्द ही उचित मुआवजा देने के साथ हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र में दूर भगाने को कहा। झामुमो नेता ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के चंदवा प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव प्रजापति, ग्रामीण देव रतन गिरी, संतोष प्रजापति,गोपाल प्रजापति जगदेव उरांव , बालकिशन प्रजापति, चंद्रदेव उरांव, शिव शंकर प्रजापति ,सुका भगत, गंगेश्वर राम, सुनील प्रजापति, श्याम प्रजापति, बुधराम उरांव इत्यादि अन्य उपस्थित थे।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट