गिरिडीह
गांडेय प्रखंड के डोकीडीह तथा हरिपालडीह में आज भाकपा माले ने जन अभियान के तहत स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की तथा मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए आगामी 16 जनवरी को गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल करने का आह्वान किया।
इस दौरान भाकपा माले के कई पूर्व के कार्यकर्ताओं ने पुनः पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हुए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन अभियान को तेज करने का ऐलान किया।
यहां अपने संबोधन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि पूरे गांडेय क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रखंड में लोगों से छोटी-मोटी सरकारी योजनाओं के नाम पर भी भारी-भरकम रिश्वत की राशि वसूली जा रही है जिसकी शुरुआत योजनाओं की कम्प्य़ूटर में इंट्री कराने के साथ ही हो जाती है। जबकि गांडेय अंचल कार्यालय में लूट की कहानी अलग ही है जहां लोगों को जमीन संबंधी अपने किसी भी काम के लिए रिश्वत देने पड़ रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि इस माहौल के कारण आम जनता को हो रही बेतरह परेशानियों के बावजूद यहां के विधायक/ सांसद चुप हैं। कहा कि मोदी सरकार तो आम लोगों पर कुठाराघात कर ही रही है, लेकिन झारखंड में शासन बदलने का भी कोई लाभ जनता को मिलता नहीं दिख रहा है।
उन्होंने आम लोगों को इसके खिलाफ उठ खड़ा होने की अपील करते हुए कहा कि आगामी 16 जनवरी को गांडेय पहुंचकर मानव श्रृंखला कार्यक्रम को जोरदार तरीके से सफल करें तथा मोदी सरकार के काले कानूनों के विरोध के साथ-साथ स्थानीय सवालों पर भी अपनी आवाज बुलंद करें।
इस दौरान माले नेता ने पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ताओं के फिर से संगठन के साथ आने पर उनका स्वागत किया और कहा कि भाकपा माले ही सही मायने में मेहनतकश अवाम की पार्टी है, जबकि दूसरी पार्टियों के पास चुनाव में जनता का वोट हथियाने को छोड़ कोई और मुद्दा नहीं है।
इस क्रम में जहां हरिपालडीह में नई कमेटी का गठन किया गया, वहीं डोकीडीह में नए एवं पुराने साथियों को लेकर कमेटी पुनर्गठित की गई।
आज की बैठकों में मुख्य रूप से आफताब अंसारी, रहमतुल्लाह अंसारी, तालेबर हरिजन, बबलू हाड़ी, हरिकिशोर सिंह, छोटन हरि, वकील राय, मेहताब अली, कुद्दुस अंसारी, मकबूल अंसारी, काजिम अंसारी, मो0 हनीफ अंसारी, मो0 राजा बाबू, मो0 इसरार अंसारी, मो0 मेराज अंसारी, मो0 अरशद अंसारी, मो0 फखरुद्दीन अंसारी, मो0 फारूक अंसारी, मो0 सोहराब अंसारी, मो0 सलमान अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट