Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

लातेहार// पुलिस ने उग्रवादी संगठन TSPC के कमांडर राकेश गंझू उर्फ विराज की पत्नी प्रियंका देवी उर्फ सुषमा देवी और कमलेश यादव को गिरफ्तार किया

लातेहार// पुलिस ने उग्रवादी संगठन TSPC के कमांडर राकेश गंझू उर्फ विराज की पत्नी प्रियंका देवी उर्फ सुषमा देवी और कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से रंगदारी (लेवी) के 24 हजार 300 रुपए, 10 मोबाइल फोन, राकेश गंझू उर्फ विराज के 11 पहचान पत्र, जमीन से संबंधित कागजात, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, नेपाल की करंसी, नक्सली साहित्य, TSPC उग्रवादियों का नोटबुक और राडो घड़ी बरामद की गई।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post