Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

किरणें नयी उम्मीदों की ,
मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं, इसी सोच के साथ Rotaract club of steel city ने फिर एक बार इंसानियत की मिसाल कायम की । बता दें कि नये वर्ष के अवसर पर Rotaract club of steel city ने नेत्रहीनो के लिए नेत्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया । बता दें कार्यक्रम रोशनी ट्रस्ट फॉर वैलफेयर सोसाइटी के साथ आयोजित की गई । गौरतलब हो कि रोशनी ट्रस्ट सालों से नेत्रहीनो को रोशनी प्रदान करने में कार्यरत हैं । वही Rotaract club of steel city jamshedpur ने नये वर्ष के अवसर पर नेत्रहीनो को रोशनी और खुशी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । बता दें कि शेखर सिंह राजपूत , शिल्पा सेठ , कुनाल सिंह राठौर, योगिता कुमारी ने नये वर्ष के अवसर पर नेत्रहीनो को नेत्रदान करने की शपथ ली और आम जनो को बढ-चढकर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया । शेखर सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को अपने जिम्मे लेते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया और कहा ” नेत्रदान महादान ” ।

शुरुआत मे लोगों में भय और असमंजस देखने को मिला वही शेखर सिंह राजपूत ने अपनी भूमिका को मद्देनजर रखते हुए आम जनो को जागरूक किया । आम जनो में कब और कैसे प्रश्न काफी नजर आए । कार्यक्रम में आगे बढते हुए Rotaract club of steel city
के सदस्यों ने लोगों को भरोसा जताते हुए कहा कि नेत्रदान मृत्यु के बाद होने वाली एक आसान प्रक्रिया है ।

गौरतलब हो कि कार्यक्रम में काफी मात्रा में लोग हिस्सा लेते नजर आए तो कुछ-कुछ लोगों में जागरूकता की कमी भी दिखी। वही कार्यक्रम दृष्टि : द लाइट आफॅ होप में Rotaract club of steel city के कई सदस्य हिस्सा लेते व नेत्रहीनो के लिए रोशनी प्रदान करने के संपर्क में बातचीत करते नजर आए । साथ ही लोगों को नए साल में खुशी व मंगलमय हो कि शुभकामनायें दी ।

-Rajdhani_News
-Rotract_club_of_steel_city
-Drishti : The_light_of_hope
-Roshni_the_wellfair_trust_jamshedpur

Related Post