घाटशिला:-जिला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू ने शनिवार को अभियान चला कर घाटशिला प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों के बीच हजारों लोगों के बीच मच्छरदानी वितरण की। प्रखंड के ऊपर पावड़ा,प्रेमनगर,सुसनीजुबनी,चेंगजोड़ा,सुंदरनगर,वनटोला, माहलेडीह,गहनडीह के लाभुकों को मच्छरदानी प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य ने लाभूको से कहा कि यह मेडिकेटिड मच्छरदानी है जो लोगों को मलेरिया जैसे रोगों से बचाव के लिए इसका सदुपयोग करे। अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास रत है । मौके पर सत्येंद्र कुमार,दुलाल हेम्ब्रम,अमित कुमार,संजीव पाल,महेश्वर मुंडा,सुरेश मुंडा अनिल टुडू,तपन घोष,बिकी सिंह उपस्थित थे।
घाटशिला कमलेश सिंह