Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कार चालक ने खड़ी ट्रक के पीछे से मारी टक्कर चालक समेत तीन घायल

धालभूमगढ:-धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मेन रोड में शनिवा मेंर को तेज रफ्तार कार चालक ने तो खड़ ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें चालक समेत कुल 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार कर सभी को एमजीएम रेफर कर दिया गया।

 यूपी आजमगढ़ से जमशेदपुर आ रहे थे कार सवार

कार पर सवार सभी यूपी आजमगढ़ के रहने वाले हैं। मरीउर रहमान (50),सोयब अख्तर (40) एवं इब्राहिम (32) जमशेदपुर की तरफ से आ रहे थे इसी बीच में चालक को हल्की झपकी लगी और कार में मेन रोड पर खड़ी ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी।

साड़ी व्यापारी है सभी घायल

घायल तीनों साड़ी के व्यापारी हो गए आरर लेकर काम करते हैं इस क्रम में वे सैंपल इन करने के उद्देश्य से जमशेदपुर की तरफ आ रहे थे सभी लोग कार पर शुक्रवार की शाम को सवार हुए थे घटना में मरीउर रहमान का बाया हाथ टूट गया है जबकि दोनों के सिर पर चोट आई है तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं ।

Related Post