बालूमाथ/लातेहार:- बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगैया गाँव में तेजस्वीनी परियोजना के तहत सेनेटरी बैंक पेड क्लब का उदघाटन किया गया। जिसका उदघाटन भगैया गाँव के ग्राम प्रधान धनराज उरावं एवं जलसहीया पवनती देवी ने फीता काट कर की।इसमें किशोरियों एवं युवतियों को आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम में उपस्थित कल्सटर कोडिनेटर सुमन कुमारी एवं युवा उत्प्रेरक सुकरमणी कुमारी थीं। इस कार्यक्रम के तहत 14 से 24वर्ष के किशोरियों एवं युवतियों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से शशक्त करना एवं साक्षर करना एवं आत्मनिर्भर बनना है। उनके साथ् होंने वाली परेशानी एवं समाज में फैली कुरीतियों को दुर करना परियोजना का उद्देश्य है। यह परियोजना झारखंड सरकार के द्वारा चलायी जा रही है और दहेज प्रथा, बाल विवाह, भूर्ण हत्या इसके बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयीं। और समाज में फैले कुरीतियों को एवं बेटी-बेटा को फर्क मिटाने के लिए एक समान समझने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सुमन कुमारी, पुनम, विरनती, रूपमती, मंजू, मीना, कंचन, विनीता, मनीता, सरिता, आरती, रेशमा सुषमा इत्यादि सैकडों किशोरियों एवं युवतियां शामिल हुईं।
संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट