Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पलामू: बंध्याकरण के बाद होश में नहीं आयी महिला की मौत, सीएचसी में हंगामा।

rajdhani news

पलामू:डालटेनगंज पलामू के चैनपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र (सीएचसी) में बंध्याकरण के बाद एक महिला की मौत हो गयी

👉मृतका का नाम माया देवी (25 वर्ष) था वह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित सेमरटांड़ निवासी अयोध्या चौधरी की पत्नी थी।

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद माया देवी लगातार बेहोश थी गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी से मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post