Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

Ramgarh:Jslps के जोहर परियोजना के तहत चल रहे योजनाओं का विधायक रामगढ़ ने किया उद्घाटन व शिलान्यास।

रामगढ़/रजरप्पा: बुधवार को रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत बेटूकला पंचायत के बेटुलखुर्द ग्राम में ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत चल रहे जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत सोलर आधारित लघु सिंचाई परीयोजना का उदघाटन व बेटुलकला में जोहार परियोजना के तहत सोलर आधारित लघु सिंचाई योजना का भूमी पूजन विधायक रामगढ़ ममता देवी द्वारा किया गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ePfVCeB2v8E[/embedyt]

मौके पर JSLPS के DPM गौरव जैसवाल, DIC मंतोष कुमार, BPM पुरुषोत्तम सिन्हा, BPO लुकेश्वर साव, YP कृष्ण मोहन, BAP गीता देवी, FTC महेंद्र कश्यप व नरेंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया जाकिर अख़्तर, प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो, अंदू महतो, गौरी शंकर, रूही फातमा, सुनीता देवी, अनीता देवी, गीता देवी, सरिता देवी, जीएसएलपीएस रामगढ़ के कर्मी व ग्राम के महिला उत्पादक समूह के सदस्य उपस्थित थे

।रिपोर्ट-मिथलेश कुमार,रजरप्पा रामगढ़।

Related Post