Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

लातेहार मे टाना भगत को मिला कृषि यंत्र 👉खेती कर ,आत्मनिर्भर बनेंगे किसान

लातेहार टाना भगत विकास प्राधिकार के द्वारा जिले में निवास कर रहे टाना भगत को, इच्छा के अनुसार कृषि यंत्र ,राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत डीबीटी योजना के द्वारा वितरण किया गया। प्राधिकार के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता शिकारी कच्छप के द्वारा दिया गया।जिसमें किसी को इलेक्ट्रिक पम्प किसी को डीजल पम्प, स्प्रे मशीन ,किसी को पाईप ,जो टाना भगत कृषिँ यंत्र की मांग की । उसी के अनुसार सरकार यंत्र देने के काम किये।
अपर समाहर्ता ने कहे की सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।जो टाना भगत के दिया जा रहा है। जिससे सरकार का उपदेश है कि कृषिँ कार्य को बढ़ावा देना। जरूरतमंद किसान को यंत्र का व्यवस्था करना सरकार और जिला प्रशासन का मूल उपदेश है।

बहादुर टाना भगत, छतरी टाना भगत जगदेव टाना भगत बलदेव टाना भगत ,नागेश्वर टाना भगत सहित कई टाना भगत मिला।

जिलाध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत कहना है कि इस यंत्र से टाना भगत खेती करके अपना आर्थिक उन्नति करेंगे। करीब 40 टाना भगत को योजना के तहत मिला। जिससे टाना भगत को खुशी देखी गई

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post