Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा द्वारा कंबल वितरण

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा पूर्णानगर पंचायत अंतर्गत पूर्णानगर , टिकोडीह एवं श्रीरामपुर पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर में जरूरतमंद लोगों के बीच 350 कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू अधिवक्ता ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए साहू समाज में सुदूर गांव में जाकर कंबल का वितरण कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया। महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि इस ठंड के मौसम में साहू समाज ने सभी वर्गों के जरूरतमंदों के बीच 350 कंबल का वितरण किया ।साहू समाज हमेशा मानव सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता है।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ,महासचिव धर्म प्रकाश, उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ,हरगौरी साहू ,युवा अध्यक्ष मनोज साहू, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण साहू ,संयुक्त सचिव प्रोफ़ेसर मुकेश साहा, युवा नेता सुमित रंजन ,गिरिडीह पुर्बी भाग के अध्यक्ष बबलू कुमार साव, पूर्णानगर के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साहू, श्रीरामपुर मुखिया मणिलाल साहू सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

गिरिडीह से  डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post