बालूमाथ। आज झारखण्ड सरकार के एक साल पूर्ण होने पर बालूमाथ प्रखण्ड कार्यालय मे प्रखण्ड स्तरीय समारोह सह बिकास मेला का आज बालूमाथ प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी मनीष कुमार, सीओ रवि कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वही इस कार्यक्रम में किसानों को नियुक्ति पत्र, बिधवा बिकलांग पेंशन पत्र सहित कई बितरण किया गया। वही इस कार्यक्रम के विकास मेला में बाल विकास परियोजना जिसमें सुकन्या योजना 5 हजार, कन्यादान योजना 30 हजार, प्रधानमंत्री मातृ योजना 5 हजार का मेला लगाया गया साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका के द्वारा फलो और सब्जियों का स्टाल लगाया गया , स्वास्थ बिभाग मे महिला नशबंदी, पुरुष नशबंदी सहित कैम्प लगाया गया , बृद्धा पेंशन , बिकलांग पेंशन , बिधवा पेंशन का कैम्प, मनरेगा कैम्प में रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूर परिवार का निबंधन कराया गया , कृषि कैम्प में लाह से सम्बंधित दवा का बितरण किया गया । , सहित कई कैम्प लगा कर लोगो को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष दिलशेर खान ,बीपीओ केतन गुप्ता, बड़ा बाबू महेश भगत, ऐराज खान, कर्मचारी बासदेव, रोजगार सेवक अनिल उराव, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष प्रितलाल यादव, मनोज यादव,सुमित सिन्हा, परमेस्वर गंझू, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बालूमाथ से प्रफुल्ल पाण्डेय की रिपोर्ट