Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा असम के गुवाहाटी में आयोजित 32 वा ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा असम के गुवाहाटी में आयोजित 32 वा ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन झारखंड के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीतने में कामयाब रहे। वहीं लोहरदगा एथलेटिक्स एसोसिएशन के चारो प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल एवं एक कस्या पदक जीत कर लोहरदगा का गौरव बढ़ाया है। दूसरे दिन के प्रतियोगिता में अरविंद उरांव ने 3000 मी बालक वर्ग अंडर 18 में सिल्वर मेडल तो अंडर 16 बालिका वर्ग 300 मी में सरिता कुमारी ने तीसरे स्थान लाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही।

लोहरदगा के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। और 2021 में होने वाले नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इससे उत्साहित होकर लोहरदगा वासियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकरियों बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। जिसमें श्री धीरज प्रसाद साहू, सांसद राज्य सभा, रामेश्वर उरांव, स्थानीय विधायक एवं झारखंड सरकार में मंत्री, अशोक कुमार यादव, अजय नाथ शहदेव, हाजी सकील अहमद, निशीथ जायसवाल, नेसार अहमद, मनोज प्रसाद, देवाशीष कार, लाल मोहन केसरी, कमल केशरी, कमलेश कुमार, संतोष महतो, किशोर कुमार वर्मा, मनोज गोप, कयूम खान, गुफरान हुसैन, संतोष राम, रोशन मुंडा, सोमा उरांव, हाजी जबरूल अंसारी, सलीम अंसारी बड़े, सुजा उद्दीन राजा, नसीम अख्तर, मुरारी गोस्वामी, अरुण राम, मनोज उरांव, अनिल उरांव आदि ने बधाई दी।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post