कटकमदाग थाना क्षेत्र के सलगावां गांगीपुल समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक सलगावां निवासी लालजी महतो के 16 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार है। बताया गया कि वह मुखबधिर था। सुबह में रेलवे ट्रैक के किनारे घूमने आया था। इसी दौरान हजारीबाग स्टेशन से कोडरमा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना कटकमदाग पुलिस को दी गई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।