रामगढ़:: रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर में आज पुलिस से लेकर श्रद्धालु उस समय हैरान रह गये, जब जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार सिंघम स्टाइल में बुलेट में सवार होकर पहुँचे। एस पी साहब ने अपने रजरप्पा पहुँचने की सूचना गुप्त रखी थी। चूँकि एसपी साहब को रजरप्पा मन्दिर परिसर में शराब बेचने व पार्टी करने की सूचना मिली थी।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Mge3ijrTGlE[/embedyt]
जिसपर छापेमारी करने खुद पहुंचे थे। रामगढ़ पुलिस कप्तान के अचानक सिंघम स्टाइल से रजरप्पा पहुँचने व दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी से शराब कारोबारीयों में हड़कंप मच गया। चूँकि रामगढ़ एसपी को रजरप्पा मन्दिर परिसर में शराब बेचने व पार्टी करने की सूचना मिली थी। जिसपर छापेमारी करने खुद पहुंचे थे। एसपी की टीम ने यहाँ पूजा के बाद शराब पार्टी करते चतरा के पाँच लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही दुकानदार को भी हिरासत में लिया गया है। सभी को रजरप्पा थाने में हवालात की हवा खिलाई गई । इस संबंध में रामगढ़ एसपी ने कहा कि सिद्धपीठ रजरप्पा धाम को शराब मुक्त कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। अगर लोग नहीं सुधरे तो सख़्त कार्रवाई की जायेगी। वहीँ इस संबंध में रजरप्पा मन्दिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि शराब के कारण सिद्धपीठ रजरप्पा की बदनामी हो रही थे। सिद्धपीठ में शराब पार्टी किसी भी कीमत में दुरुस्त नहीं है। जरूरत है कि पुलिस इसी प्रकार कार्रवाई कर इसपर लगाम लगाये। ताकि रजरप्पा शुद्ध रूप में एक धार्मिक स्थान बन सके।
रिपोर्ट-मिथलेश कुमार,रामगढ़।