Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

रेड करॉस सोसायटी गिरीडीह द्वारा कैम्प लगाकर किया गया साबुन वितरण।

गिरिडीह रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह द्वारा रविवार को सिहोडीह के पंचायत भवन में कैंप लगा कर साबुन वितरण किया गया ।गौरतलब है की कोरोना को ले कर लोगों में जागरूकता जगाने के लिए माननीय राज्यपाल के सचिवालय द्वारा करीब चालिश हज़ार बेहतर साबुन रेड क्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध कराये गए हैं ताकि लोग अपने हाथों को साफ़ रखे और कोरोना को मात दें सके,इसी कड़ी में आज रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा साबुन वितरण के दुसरे फेज में सिहोडीह में साबुन का वितरण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सोसाइटी के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा,वाइज चेयरमैन तारक नाथ देव्, सचिव राकेश मोदी, दिनेश खेतान विश्वनाथ स्वर्णकार आदि सदस्यगण मौजूद थे

बहरहाल जिस प्रकार से रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चरणबद्ध तरीके से अलग अलग जगह में कैंप लगा कर जिस तत्परता से लोगों के बिच साबुन बाटा जा रहा है और जगरूक किया जा रहा है इसे स्वागत योग्य कहा जायेगा

 

गिरीडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post