Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

गोला व रजरप्पा थाना पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद ।

रामगढ़: रामगढ़ एसपी के निर्देश पर रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में रजरप्पा एवं गोला थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी दल का गठन कर संयुक्त रूप से छापामारी किया गया जिसमें रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा तुम्बाटांड स्थित अपना लाइन होटल से काफी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे गए अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किया गया तथा होटल मालिक जितेंद्र कुमार पिता चतुर राम ग्राम भालू थाना रजरप्पा जिला रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इसके आलोक में रजरप्पा थाना कांड संख्या 154/2020 दिनांक 26.12 2020 को धारा 290 भा.द.वि. 47ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद सामान की विवरण :- मैकडॉवेल का 750ml का एक फूल बोतल, किंगफिशर बियर तीन बोतल, 600ml का बुलेट देसी शराब हारा प्लास्टिक बोतल 10 पीस, 300ml का 9 नंबर देसी शराब का सादा प्लास्टिक बोतल 54 पीस, 300ml का चैंपियन लिखा हुआ देसी शराब हारा प्लास्टिक बोतल 30 पीस । छापामारी दल में ये लोग थे शामिल:- पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रामगढ़ प्रकाश सोए, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार गोला थाना प्रभारी बीएन ओझा प्रशिक्षु अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता विक्रमशिला अजीत कुमार सिंह वह अन्य सशस्त्र बल भी मौजूद थे।

रिपोर्ट-मिथलेश कुमार,रजरप्पा रामगढ़।

Related Post