Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच जीवन ज्योत टीम गढ़वा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया

गढ़वा

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच जीवन ज्योत टीम गढ़वा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया,जिस तरह से सर्दी का प्रकोप इन दिनोंलोगों को झेलना पड़ रहा है। दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है। जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है,ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को लेकर कंबल का वितरण किया गया। वहीं केंद्रीय मीडिया प्रभारी अंकित चौबे,जीवन ज्योत टीम संचालक गढ़वा अभिषेक तिवारी, तथा गढ़वा मीडिया प्रभारी वैद्य नरोत्तम ने संयुक्त रूप इसकी जानकारी देते हुई बताया कि कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया जा रहा है,कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। जीवन ज्योत टीम के द्वारा दिये गये कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे,गरीबो के चेहरे में खुशी देख कर जीवन ज्योत सदस्यों का आत्म संतुष्टि होती है। उन्होंने बताया बताया कि जीवन ज्योत टीम द्वारा गरीबों एवं असहायों के बीच भव्य तरीके से कंबल बांटा गया। पोटमा लगमा गाँव में गरीब असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय मीडिया प्रभारी अंकित चौबे, टीम संचालक गढ़वा अभिषेक तिवारी, मीडिया प्रभारी गढ़वा नरोत्तम वैद्य ,अनिमेष तिवारी संतन तिवारी, अकाश राम, अजीत तिवारी राघव पांडे सदस्य लोग मौजूद थे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post