भारतीय डाक विभाग अब तक लोगों के घरों में चिट्ठियां पहुंचाता था लेकिन अब वो देश के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी पहुंचाएगा। कोरोना काल के कारण श्रद्धालु भले ही प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हों लेकिन अगर मन में इच्छा ही कि भगवान का प्रसाद घर बैठे मिल जाए तो डाक विभाग इसे पूरा कर सकता है।
हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी-सी ढीली करनी पड़ेगी।
इन मंदिरों का प्रसाद मंगवा सकते हैं आप
डाक विभाग केरल के मशहूर सबरीमाला मंदिर और हनुमान गढ़ी अयोध्या मंदिर के प्रसाद को लोगों के घर तक पहुंचाएगा। इसके साथ ही डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद को श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाने का फैसला लिया है। डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सेवा पूरे देश में उपलब्ध होगी। डाक विभाग ने इन प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद को देशभर में पहुंचाने के लिए उनके साथ एमओयू करने का फैसला किया है। लोग किसी भी पोस्ट ऑफिस से प्रसाद की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले डाक विभाग ने माता श्री वैष्णो देवी के प्रसाद की सेवा शुरू की थी।