Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

अन्तर्राष्ट्रीय नाट्य काउंसिल ने किया लघु फिल्म का शुभारंभ

आज दिनांक-23/12/2020 को अन्तर्राष्ट्रीय नाट्य काउंसिल के वेनर तले ‘नशा मुक्ति’ पर आधारित जनजागृति को समर्पित लघु फिल्म “पछतावा” की शूटिंग गिरिडीह जिले में प्रारंभ की गई।फिल्म के लेखक निर्देशक पार्थसारथी राय ,पुणे महाराष्ट्र हैं। कैमरा मैन-शाब्दिक सेनगुप्ता ,परियोजना पदाधिकारी-निशांत भाष्कर,तथा निर्माता -अन्तर्राष्ट्रीय नाट्य काउंसिल हैं।
मुख्य कलाकार के रुप में-अन्तर्राष्ट्रीय नाट्य काउंसिल के केन्द्रीय निदेशक सह जिले के जाने-माने रंगकर्मी शीर्षेंदु सेनगुप्ता, राज्य प्रभारी अविनाश केशरी , भारतनाट्यम कु प्रसिद्ध नृत्यांगना सक्ष अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की महिला जिलाध्यक्ष -प्रीति भाष्कर ,श्रेयान सेनगुप्ता, शाब्दीक सेनगुप्ता, रोहित मुखर्जी, अभिजीत चटर्जी, शौनक हालदार, अर्थ अविनाश और प्रगति केशरी शामिल हैं।
फिल्म “पछतावा” बहुत जल्द बन कर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी जो मनोरंजन के साथ समाज से नशा मुक्ति कराने में कारगर सिद्ध होगी ।

रिपोर्ट DIMPLE

Related Post