लोहरदगा: हिंडाल्को की मनमानी से लोहरदगा की आम जनता परेशान है! इसका जीता जागता उदाहरण है पावरगंज चौक और बरवा टोली चौक में लगी हुई ट्रैफिक लाइट (सिगनल )!जी हां यह ट्रैफिक सिग्नल (लाइट)आम जनता के लिए सिरदर्द बन चुकी है ! लगभग आठ दस माह पूर्व तत्कालीन उपायुक्त श्री विनोद कुमार जी के द्वारा हिंडाल्को कंपनी को आदेश कर बरवाटोली और पावरगंज चौक में ट्रैफिक लाइट लगवाई गई थी! हिंडाल्को ने ट्रैफिक लाइट का पोल तो खड़ा कर दिया, किंतु उसमें हमेशा पीली लाइट जलने के कारण लाइन ट्रक वाले और बाहर से आ रही गाड़ियां एकाएक रुक जाती हैं! जिसके कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं और दूसरी तरफ इस कारण से जाम भी लग जाता है और ट्रैफिक पुलिस वाले भी परेशान रहते हैं उन्हें जाकर गाड़ी वालों को बताना पड़ता है कि ट्रैफिक लाइट खराब है आप आगे जाइए! इसलिए जिला प्रशासन से निवेदन है कि हिंडाल्को को कहकर इस लाइट को ठीक कराई जाए या इस “भगजोगनी “को हटाया जाए !दूसरी ओर हिंडाल्को के द्वारा लोहरदगा की जनता के विकास लिए आजतक कोई व्यवस्था नहीं की गई है ! कुछ वर्ष पूर्व तक धूल उड़ने के कारण पहले पानी का छिड़काव किया जाता था जो कि पिछले लगभग 2 वर्षों से वह भी बंद है और सबसे बड़ी समस्या ट्राली (रोपवे)के कारण आम जनता त्रस्त है! रिहायशी इलाकों में लोगों को रहना, सोना मुश्किल हो गया है !बच्चे डर के जाग जा रहे हैं ! ह्रदय रोग से पीड़ित हो जा रहे हैं ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान हैं!पहले ट्रॉली छोटी थी तो कम आवाज करती थी अब बड़ी कर दी गई है जिसके कारण ज्यादा आवाज होती है !और रैयतों की जमीन पर अवैध तरीके से ट्रॉली का टावर लगाए गए हैं जो कि बिल्कुल गलत है! जिला प्रशासन से निवेदन है कि इस ट्रॉली (रोपवे)का परिचालन अविलंब बंद कराया जाए और जिन रैयतों की जमीन पर ट्रॉली के टावर लगे हुए हैं, पिछले जितने वर्षों से ट्राली चल रही है उसका जमीन का भाड़ा का भुगतान उन रैयतो को कराने की कृपा की जाए और ट्रॉली(रोपवे) में जो माल आ रहा है उसकी भी जांच की जाए उसमें भी राजस्व की चोरी की संभावना है ! और साइडिंग के समीप एनएच पर जो ट्रॉली गेट लगाया गया है उसको अविलंब ऊंचा कराया जाए, क्योंकि आए दिन वहां पर बड़ी गाड़ियां फँस जाती है !सामाजिक विचार मंच ने निर्णय लिया है कि आने वाले दिन में अगर ट्रॉली का परिचालन बंद नहीं होता है तो जनता के साथ मिलकर हिंडाल्को के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और ट्रॉली का परिचालन बंद कराया जाएगा !
सूत्रों के अनुसार