Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

बायोमेट्रिक्स कार्ड और बीमा के लिए अब चेक से ही होगा भुगतान-AISMJWA

ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने बायोमेट्रिक्स पहचान पत्र के लिए 6550 रुपये का चेक ऐसोसिएशन की ओर से प्रदीप बर्मन को सौंपा है.इससे पूर्व ऐसोसिएशन द्वारा 6650 रुपये नगद दिए गये थे,तब ऐसोसिएशन का झारखंड में एकाउंट नहीं था.अब सभी खर्च ऐसोसिएशन द्वारा चेक के माध्यम से ही दिए जाएंगे

.इससे पहले ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार बाजपेयी,बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश सलाहकार अमित मिश्रा,राजेश जैसूका,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सचिव आशुतोष चौधरी,कोषाध्यक्ष राहुल कुमार,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,सहित कई सदस्यों ने शुरूआती दौर से अब तक अपने निजी सहयोग से ऐसोसिएशन के लिए विभिन्न आयोजन और बैठकों में विभिन्न मदों में आवश्यक आर्थिक सहयोग किया.

इस संगठन को मजबूत करने के लिए आर्थिक और शारीरिक सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद है.

वैलफेयर कमेटी से जुड़े समाजसेवी रिटायर सीनियर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय,रवि जयसवाल,प्रभाकर सिंह,राकेश वर्मा,मंजीत गिल,दीपक भालोटिया सहित अन्य का भी आभार जिनके आर्थिक सहयोग से हम ओरिंयटल इन्शयोरेंश कंपनी को प्रत्येक सदस्य के लिए ऐसोसिएशन के चेक द्वारा 2 लाख का बीमा हेतु भुगतान करने जा रहें हैं.अब चेक द्वारा कल परसों तक डाटा सहित भुगतान कर दिया जाएगा.

झारखंड में मात्र 5 लोगों की टीम ने मिलकर जो कारवाँ शुरू किया था वह अब वृहत परिवार का रूप ले रहा है.जब परिवार बढ़ता है तो खर्च भी बढ़तें इसलिए ऐसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी है वह ऐसोसिएशन की विचारधारा से समाज को अवगत कराते हुए आर्थिक सहयोग हेतु अपील करे,ताकि सभी सदस्यों को बीमा दिया जा सके.हमारे संगठन से जुड़े कुछ पदाधिकारियों जिनके नाम से अवगत कराया गया है के आर्थिक सहयोग करने के कारण ही हम किसी सदस्य से किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग न लेते थे न लेंगे.सदस्यता शुल्क दिसंबर माह तक निःशुल्क है इसीलिए जल्द से जल्द फाॅर्म भरकर बीमा का लाभ उठाएं.

हम सबसे ज्यादा आभारी हैं अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर जी का जिन्होंने झारखंड में ऐसोसिएशन का बैंक अकाउंट खोलने के लिए अपनी सहमति प्रदान की क्योंकि बगैर अकाउंट के ग्रुप इंश्योरेंस होने में कठिनाई हो रही थी जिसके कारण हमें इस योजना को लागू करने और समझने में 1 साल का विलंब हुआ लेकिन अब सभी कार्य विधिवत संपादित होंगे.

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से एसोसिएशन के टीम दिन रात काम कर रही है यह संगठन झारखंड में मील का पत्थर साबित होगा और पत्रकारहित में नित नये इतिहास रचता रहेगा.

Related Post