गिरिडीह
गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा गिरिडीह जिले में लगभग एक हजार से ज्यादा ग्रामसभा होना है उसी क्रम में गिरिडीह विधानसभा में भी लगभग 50 से ज्यादा ग्रामसभा होना है उस ग्राम सभा में किसान के विरोध में मोदी सरकार द्वारा काला कानून के बारे में लोगों को बताना है और पीएम मोदी का पुतला जलाना है ज्ञात हो कि 28 दिसंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने जो चुनाव में वादा किया था उस वादे को याद दिलाने के लिए भाकपा माले पूरे झारखंड में प्रोग्राम कर रही है साथी साथ 16 जनवरी 2021 को पूरे झारखंड में पूरे जिले में मानव श्रृंखला बनेगा जिसमें भाकपा माले के बिहार में जीते हुए 12 विधायक महोदय भी उपस्थित रहेंगे आप तमाम साथियों से निवेदन है ईस प्रोग्राम को सफल करें और 28 दिसंबर और 16 जनवरी के कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार करें और शामिल हो उसी क्रम में आज वार्ड नंबर 34 में औऱ वार्ड 26 में किया गया, 34 नम्बर 50 की संख्या में माले के कार्यकर्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की गई जबकि राईन मुहल्ले में दर्जनों ने पुतला दहन किया।
अगुवाई, कन्हैया सिंह, मो शहनवाज,मो आलम,मो शमशेर,मो इमरान मो वसीम आलम मो सानू,जावेद,मो मुस्ताक आदि ने शिरकत की
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट