Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

कृषि कानून के विरुद्ध चर्चा और पी एम का पुतला दहन वार्ड 34 और वार्ड 26 में

गिरिडीह

गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा गिरिडीह जिले में लगभग एक हजार से ज्यादा ग्रामसभा होना है उसी क्रम में गिरिडीह विधानसभा में भी लगभग 50 से ज्यादा ग्रामसभा होना है उस ग्राम सभा में किसान के विरोध में मोदी सरकार द्वारा काला कानून के बारे में लोगों को बताना है और पीएम मोदी का पुतला जलाना है ज्ञात हो कि 28 दिसंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने जो चुनाव में वादा किया था उस वादे को याद दिलाने के लिए भाकपा माले पूरे झारखंड में प्रोग्राम कर रही है साथी साथ 16 जनवरी 2021 को पूरे झारखंड में पूरे जिले में मानव श्रृंखला बनेगा जिसमें भाकपा माले के बिहार में जीते हुए 12 विधायक महोदय भी उपस्थित रहेंगे आप तमाम साथियों से निवेदन है ईस प्रोग्राम को सफल करें और 28 दिसंबर और 16 जनवरी के कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार करें और शामिल हो उसी क्रम में आज वार्ड नंबर 34 में औऱ वार्ड 26 में किया गया, 34 नम्बर 50 की संख्या में माले के कार्यकर्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की गई जबकि राईन मुहल्ले में दर्जनों ने पुतला दहन किया।

अगुवाई, कन्हैया सिंह, मो शहनवाज,मो आलम,मो शमशेर,मो इमरान मो वसीम आलम मो सानू,जावेद,मो मुस्ताक आदि ने शिरकत की

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post