Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

अनाज कालाबजारी के आरोपी और फरार चल रहे मनोज कुमार दत्ता को पोटका पुलिस ने गिरफ्तार किया

जमशेदपुर..पीडीएस सरकारी अनाज कालाबजारी के मामले में आरोपी मनोज कुमार दत्ता को कपाली थाना क्षेत्र से पोटका पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं ,एफआईआर के 94 दिनों के बाद मनोज कुमार दत्ता को पुलिस ने पकड़ा हैं, बताया जा रहा है कि 15 -16 सितंबर को हाता -जादूगोड़ा मार्ग के बालिजुड़ी के पास 407 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई थी ,

जिसमे ट्रक ने पीडीएस यानी सरकारी अनाज लदा हुआ था, यह ट्रक पटमदा के रहने वाले मनोज कुमार दत्ता के नाम से अंकित था ,वहीं पुलिस ने ट्रक मालिक और खलासी पर मामला दर्ज किया था , और पीडीएस के सरकारी अनाज को जब्त किया था , वहीं मामला दर्ज होने के बाद से ही मनोज कुमार दत्ता फरार चल रहा था,

रिपोर्ट …..बिनोद केसरी जमशेदपुर

Related Post