Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

नितारा फाउंडेशन और पुर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

नितारा फाउंडेशन और पुर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से दिनांक 20 -12 -2020 को पोटका विधानसभा हरिणा मंदिर समुदाय विकास हॉल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 ग्रामीणों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें जिसमें 10 लोगों का मोतियाबिंद निकला उनका इलाज पुर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से पुर्णिमा नेत्रालय में होगा हरिणा के पूर्व मुखिया मधुसूदन नायक का सहयोग सराहनीय रहा पुर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर इष्ट देव राय और राधिका ब्यास संस्था की तरफ से सचिव अमित कुमार ज्ञान प्रकाश अली अख्तर तारकेश्वर महतो विजय प्रसाद विक्की आनंद सूरज कुमार कोमल कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे

 

Related Post