Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

बढ़ती ठंड में बचाता जीवन- जीवन ज्योत जरूरतमंद के बीच बांट रहा है कंबल- जीवन ज्योत

पलामू -आज हमीदगंज वार्ड नंबर 26 न्यू विद्या निकेतन स्कूल के पास जीवन ज्योत के प्रमुख सदस्य प्रदीप जयसवाल की अगुवाई में जरूरतमंद के बीच बढ़ती ठंड ठिठुरता जीवन को बचाने हेतु विभिन्न तकवे के लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया ताकि मानवता की रक्षा हो सके आपको बताते चलें कि बढ़ते हुए ठंड में जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है जीवन रक्षक के नाम से जाने जाने वाली जीवन ज्योत जो कि युवाओं का एक योद्धाओं का टीम जो निरंतर अपने सभी साथियों के सपोर्ट से क्षेत्र के लिए लोगों के लिए मिसाल कायम करते जा रहा है इसी क्रम में कंबल वितरण प्रथम चरण में आज दूसरा दिन पलामू स्थित हमीदगंज में जरूरतमंद के बीच जीवन की रक्षा हेतु कंबल वितरण किया गया कमल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य प्रदीप जयसवाल राहुल कुमार धीरेंद्र राम वशिष्ट कुमार उपस्थित थे

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

 

Related Post