Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

अभामम समिति के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 39 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

घाटशिला :-

रेड क्रॉस सोसायटी एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति घाटशिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मेन रोड स्थित पंचायती धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन कर कुल 39 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। विदित हो कि उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति घाटशिला शाखा के 23 वां स्थापना दिवस के मौके पर किया गया था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ समिति के सदस्यों ने गायत्री मंत्र के द्वारा किया। पहले रक्त दान करने वाले रक्तदाता को समिति के सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उत्साह बर्धन किया।

इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह करने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं भीभीडीए की दस सदस्यीय टीम को बुलाया गया था। इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला में एक सिनेटाजर मशीन भी लगाया गया। सर्व प्रथम समिति के अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल की बहू शिखा अग्रवाल ने रक्तदान किया । इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post