Palamu- मेदिनीनगर सहाय मार्केट में मुरारी ज्वेलर्स दुकान में लूट पाट की घटना में शामिल दो अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 20 सितम्बर को दुकान में हुई थी लूट , पूर्व में चार अपराधियो की हुई थी गिरफ्तारी , कन्हाई मिस्त्री और रमेश राम को पुलिस ने किया है गिरफ्तार , एसडीपीओ विजय शंकर के निर्देश पर शहर थाना प्रभारी अरुण माहथा के नेतृत्व में दोनो अपराधियो को किया गया गिरफ्तार ,गिरफ्तार अपराधी पिछले कई महीनों से था फरार , एक अपराधी पर मर्डर केश का भी है आरोप,दोनो अपराधी की गिरफ्तारी पांकी से की गई, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र का है मामला।
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान