जमशेदपुरःकल सरायकेला में हुई बालू कारोबारी की हत्या के बाद देर रात आदित्यपुर थाना पहुंचे कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने जमशेदपुर के भी 2 थानों का औचक निरीक्षण किया.बताते चलें कि बुधवार की रात आदित्यपुर थाने पहुँच कर संजय नंदी हत्याकांड में ड्यूटी के दौरान लापरवाह रहे दोषी पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिरने के बाद थानेदारों में भी हड़कंप मच गया है.डीआईजी ने आदित्यपुर थाने के ए.एस.आई ए.एक्का को आॅन ड्यूटी सर्विस रिवाल्वर नहीं रखने पर निलंबित कर दिया.डीआईजी का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस के पास सर्विस रिवाल्वर होती तो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब नहीं होते.बताते चलें कि आदित्यपुर में अपराधियों ने बालू व्यवसायी संजय नंदी की हत्या कर दी लेकिन पुलिस घटना स्थल पर बगैर हथियार के पहुँची.इस घटना के बाद देर रात डीआईजी आदित्यपुर थाने पहुँच गये और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की.इस कार्रवाई के बाद डीआईजी अचानक बिष्टुपुर और परसुडीह थाने पहुँच गये और स्टेशन डायरी के पेंडिग रहने पर डाँट फटकार लगाते हुए एस.एस.पी को कार्रवाई का निर्देश दिया है.इसके साथ ही आॅन ड्यूटी अफ्सरों को सर्विस रिवाल्वर नहीं रखने पर भी थाने के ओडी अफ्सर पर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया.
अचानक देर रात चाईबासा से लौहनगरी पहुंचकर दो थानों के निरीक्षण और एक थाने में त्वरित कार्रवाई से थानेदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है.अब ऐसा महसूस हो रहा है कि डीआईजी कभी भी देर रात अचानक किसी भी थाने का निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई कर सकते हैं.