Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

विष्टुपुर और परसुडीह थानेदार लाइन हाजिर

जमशेदपुर

बुधवार की रात औचक निरीक्षण में पहुंचे कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन के निर्देश पर बिष्टुपुर और परसुडीह थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.बताते चलें कि बुधवार को व्यवसायी सुजय नंदी हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर ऑन ड्यूटी एएसआई ए.एक्का को निलंबित करने के बाद डीआईजी जमशेदपुर के 2 थानों का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस क्रम में डीआईजी ने पाया कि ऑन ड्यूटी पुलिस अफसर के बाद सर्विस रिवाल्वर नहीं थी और दोनों ही थानों में स्टेशन डायरी पेंडिंग थी.इस मामले को लेकर उन्होंने एसएसपी एम तमिलवानन को जांच रिपोर्ट देने को कहा.मामले की जांच करने के बाद एस.एस.पी की रिपोर्ट पर डीआईजी ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा और परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार को लाइन हाजिर करने का निर्देश दे दिया है.

इस कार्रवाई के बाद थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ है कि डीआईजी कभी भी थाने का औचक निरीक्षण कर सकते हैं और लापरवाही बरतने वालों पर त्वरित कार्रवाई कर सकते हैं.बताते चलें कि लौहनगरी के दोनों ही थाना के निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रात में थाना से गायब मिले और ऑन ड्यूटी अफसर भी बिना सर्विस रिवाल्वर के पाए गए.इस पर डीआईजी ने कड़ी फटकार लगाते हुए जाँच का आदेश दिया और बिना देर किए आज कार्रवाई भी कर दी.

Related Post