मुम्बई : भोजपुरी फ़िल्म हमार बेटी के बाद लेखक व निर्देशक कौशल किशोर शर्मा अपनी आगामी फ़िल्म की तैयारी में जुट चुकें हैं।जिसका शुभ मुहूर्त बीतें दिन पीएनपी स्टूडियो मुम्बई में किया गया।उन्होंने फ़िल्म को लेकर बताया कि हमार बेटी के बाद यह भी उनकी एक पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म हैं।जिसके निर्माता ललित राज शर्मा हैं।जो महादेव फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जायेगी।जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जायेगी।साथ ही कौशल किशोर शर्मा ने पवन देवानंद मिश्रा का विशेष सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।