Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से पान मसाला का किया औचक निरीक्षण

घाटशिला:-

बीडीओ कुमार एस अभिनव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर टुडू घाटशिला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार एवं गालूडीह थाना प्रभारी ने मंगलवार को संयुक्त रुप से सभी पान मसाला गुमटी/ दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई एवं प्रतिबंधित पान मसाला/ गुटखा का बिक्री नहीं करें का आदेश दिया गया। सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित पान मसाला/गुटखा के बिक्री के संबंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अक्षरश: अनुपालन का निर्देश भी दिया । इस मौके मौ के पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जनसाधारण को आवश्यक रूप से मास्क लगाने की बात कही गई, ऐसा नहीं करने पर कार्रवााईकरने की चेतावनी भी दी गई ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post