Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

जंगली हाथी ने एक मजदूर की कुचल कर हत्या की

हेरहंज /लातेहार-हेरहंज थाना क्षेत्र के हुमबु पिकेट के 500 मीटर की दुरी पर मजदुर सोनु राम उम्र 30 वर्ष,पिता भगन राम। गाँव चकला के रहनें वाले थें थाना चंदवा के जो कि सकीम खान के भट्टे में ईटा बनाने का काम करता था बिते मंगलवार के रात्रि 10 बजकर 45 मिनट में जब भट्टे के पास हाथी का चिघाडने के आवाज़ सुनने पर मशाल लेकर भट्टे से मशाल जलाकर निकला भगाने के लिए परंतु हांथी ने सुड से झपटकर अपने आगोश में लेते हुए पैर से कुचल डाला जिसके बाद तुरंत मौके पर हीं मौत हो गयीं। मिलीं जानकारी के अनुसार वन विभाग को सुचना किऐ जानें के बाद घटना स्थल पर वन विभाग की टीम ने जांच में जुट गयी। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है, मृतक का परिवार में अब कोई सदस्य कमाने वाला नहीं रहा इस दुख की घडी उनके पत्नी एवं बच्चे को रो रोकर बुरा हाल है। उनके परिवार वाले लोग वन विभाग से उचित मुवावजा की मांग की है।

संवादाता प्रफुल पांडे हेरहंज ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post