Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

शहजादा प्रिंस बने AISM के प्रमंडल महासचिव

राँचीःAISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने सिमडेगा से पत्रकार शहजादा प्रिंस को राँची प्रक्षेत्र का प्रमंडल महासचिव मनोनित किया है.शहजादा पूर्व में ऐसोसिएशन के सिमडेगा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं और अक्सर पत्रकारिता के अलावा समाजसेवा के कार्यों में भी चर्चित रहें हैं.वे पिछले 5 सालों से ऐसोसिएशन से जुडें हुए हैं.

प्रमंडल महासचिव बनाये जाने पर शहजादा को ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,राघव सिहं,अमित मिश्रा,फिरोज खान,सियाराम शरण सिहं,राजेश जैसूका,आशुतोष चौधरी,बसंत साहू,रामगढ़ जिला अध्यक्ष सतीश सिहं,ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा,राँची शहरी जिला अध्यक्ष कौशल आनंद,ग्रामीण,रविचंद कपूर, जिलाध्यक्ष दिनेश हजाम,प्रदेश तकनीकि सलाहकार रितेश कश्यप,राँची प्रमंडल प्रभारी संदीप जैन,प्रमंडल अध्यक्ष नौशाद कादरी,सचिव उस्मान खान राजू,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,महासचिव सुशील प्रसाद,सरायकेला जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिलाध्यक्ष अजय महतो सहित कई सदस्यों ने बधाई दी है.

प्रदेश कमिटी ने शहजादा के महासचिव बनने पर ऐसोसिएशन की राँची प्रमंडल में मजबूती और पत्रकारों को संगठित करने की दिशा में सक्रियता की उम्मीद जताई है.

Related Post